हरियाणा पहली बार चैंपियन बना, पंजाब को 6-3 से हराया

[ad_1]


ग्रेटर नोएडा. हरियाणा हैमर्स प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्लूएल) का नया चैंपियन बन गया है। उसने लीग के चौथे सीजन के फाइनल में गुरुवार को दो बार के डिफेंडिंग चैंपियन पंजाब रॉयल्स को 6-3 से हराया। हरियाणा की टीम पहली बार चैंपियन बनी है। हरियाणा ने शुरू की पांच बाउट जीतकर ही अजेय बढ़त बना ली थी।

  1. बजरंग पूनिया ने अपनी फाइट जीती, लेकिन वे पंजाब को जिता नहीं सके। आखिरी बाउट हरियाणा ने जीतकर खिताब जीत लिया। हरियाणा को 1.9 करोड़ और रनरअप पंजाब को 1.1 करोड़ रु. की प्राइज मनी मिली।

  2. प्रो रेसलिंग का यह फाइनल मुकाबला गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में खेला गया। हैमर्स ने चौथे सत्र की फाइनल टाई के शुरुआती पांचों मुकाबले जीतकर शानदार अंदाज में खिताब अपने नाम किया।

  3. विजेता हरियाणा के लिए यूक्रेनी सुपर हैवीवेट पहलवान एलेक्जेंडर खोत्सिनिवस्की, बेलारूसी पहलवान अली शाबानोव, किरन, रवि कुमार और मोल्डोवा की अनास्तासिया निचिता ने लगातार पांच मुकाबले (5-0) जीतकर मौजूदा चैम्पियन पंजाब रॉयल्स के खिताबी हैट्रिक पूरी करने कासपनातोड़ दिया।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Haryana Hammers beat Punjab Royals 6-3 in Pro Wrestling League 2019 final

      [ad_2]
      Source link

Translate »