डीसी लेविस मेमोरियल स्कूल एलकेजी के बच्चों का एडमिशन ओपन है।डीसी लेविस स्कूल में एडमिशन कराकर अपने बच्चे का भविष्य बनाये।आज के बच्चे ही कल के देश के भविष्य है।जी हा 22 वर्षो से शिक्षा की सेवा में अग्रसर डीसी लेविस स्कूल (हाइटेक रोड मूर्धवा रेणुकूट) में 10 जनवरी से एलकेजी में एडमिशन ओपन है।बच्चे का एडमिशन चार्ज फ्री है।एलकेजी में दाखिला कराने के लिये बच्चे का उम्र कम से कम 3 वर्ष 6महीना होना अनिवार्य है।साथ ही बच्चे सहित माता पिता का पासपोर्ट साइज दो दो फोटो के साथ बच्चे का जन्मतिथि का सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य है।
संपर्क करे-7390856437
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
