पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर के स्थानीय कस्बा स्थित बिड़ला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज म्योरपुर में विश्व हिंदू परिषद प्रखंड म्योरपुर में महिला संगठन मातृ शक्ति व् दुर्गा वाहिनी की गठन हेतु बैठक पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा रानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमति पुष्पारानी व श्रीमति सुदामा देवी एवं अन्य मंचासीन अतिथि मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।टीम के गठन में मातृशक्ति प्रमुख श्रीमती सुदामा देवी को व दुर्गा वाहिनी संयोजिका व श्रीमती रेखा देवी को विश्व हिंदू परिषद प्रखंड म्योरपुर की जिम्मेवारी दी गयी जिला संगठन मंत्री श्री चंदन जी ने समाज में माताओं बहनों की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा नारी अबला नही सबला है तथा सृष्टि के सृजन के मूल में नारी ही है जंहा नारी माँ लक्ष्मी मां सरस्वती एवं मा दुर्गा क्रमशः सौंदर्य,ज्ञान एवं शक्ति की प्रतीक हैं और किसी भी बड़े परिवर्तन की जड़ में नारी ही है आदि बातें बतायी,कार्यक्रम का संचालन आशीष अग्रहरि बिट्टू जी ने किया बैठक में प्रखंड अध्यक्ष बसंत लाल दरोगा जी ,डॉक्टर डी0एन0 गुप्ता जी,व् मातृ शक्ति के रूप में 71 महिला उपस्तिथ थी साथ ही 11पुरुष कार्यकर्ता अभय अग्रहरि, अमित रावत, आनन्द तिवारी, पुष्पेन्द्र अग्रहरी आदि व्यवस्था में उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

