सोनभद्र(रवि पांडेय) छठ पर्व मेला की समाजिक बैठक बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की के साथ छठ घाट सेक्टर नंबर 3 नदी किनारे पर अनिल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इसमें बजरंग सेवा समिति के सचिव संदीप सिंह भारतीय छात्र उत्थान समिति के विजय शंकर यादव व समिति के संरक्षक आदर्श नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर सिंह संजय पांडे उपस्थित रहे।
छठ पर्व को सफल बनाने के लिए सभी ने अपना अपना विचार रखा पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश सिंह यादव जो महारुद्र सेवा समिति के संरक्षक हैं जिनके द्वारा छठ पर्व मेला को भव्य रूप देने में हमारी समिति के साथ मिलकर कार्य किया है
बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति का हर वर्ष की भांति संचालन समिति द्वारा होना है एवं जागरण छठ घाट पर समिति द्वारा किया जाता रहा है व कार्यालय पर भंडारा कार्य की साफ-सफाई पेंटिंग एवं समस्त जरूरतमंद चीजें उसे नगर पंचायत द्वारा ही किया जाता रहा है बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के साथ सभी समाज सेवी उपस्थित रहे। बैठक में रमेश सिंह यादव उमाशंकर सिंह भोला कनौजिया संजय पांडे संदीप सिंह विजय शंकर यादव श्रीप्रकाश धर दुबे विजय कुमार रणजीत तिवारी संकट मोचन झा सौरभ अग्रवाल जेपी सिंह राजू मिश्रा अजीत कुमार सिंह आशीष राय सुभाष पेंटर गंगेश अखिलेश्वर पंडित विकास कुमार तिवारी निखिल तिवारी रितेश कुशवाहा विनय सिंह ओम प्रकाश यादव शैलेश मिश्रा उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महारुद्र सेवा समिति के सचिव रामाश्रय बिन्द ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

