@भीमकुमार
दुद्धी। आज बी आर डी पी जी कालेज में निवन्ध और चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य नीलांजन मजूमदार ने बताया कि कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के निर्देशानुसार पर्यावरण कुंभ के तहत चार प्रतियोगिताएं करानी है पर्यावरण भारतीय जीवन दृष्टि एवं हमारी भूमिका विषय पर निवन्ध,चित्र कला, वाद-विवाद एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता होना है जिसमे आरजू सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के संयोजकत्व में दो प्रतियोगिता निबंध और चित्रकला सफलतापूर्वक आज संपन्न हुआ। महाविद्यालय के मुख्य शास्था डॉ रामजीत यादव प्राध्यापक मिथिलेश कुमार गौतम ,जगजीत सिंह, अजय कुमार, डॉ राकेश कनौजिया का भी पूरा सहयोग रहा। दो प्रतियोगिता वाद विवाद और फोटोग्राफी का आयोजन 3 नवंबर को होगा उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ विवेकानन्द ने दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
