ब्रेकिंग सोनभद्र (नौशाद अन्सारी)

-इम्तेयाज हत्याकांड का हुआ खुलासा 6 अभियुक्त गिरफ्तार
-13लोग थे इस हत्याकांड में शामिल
-व्यापारिक दुश्मनी में दी गयी घटनाक्रम को अंजाम
-राकेश जायसवाल,रवि जालान,रिंकू पासवान समेत दर्जनों लोग थे हत्या के साजिश में शामिल
-कोलकाता में सितम्बर महीने में रची गयी थी हत्या की साजिश
-6आरोपी गिरफ्तार 7फरार
– कार्बाइन, चार कारतूस,चार पहिया टवेरा वाहन सहित 3 मोटरसाइकिल हुआ बरामद

-हत्या का परदाफाश करने के लिये पुलिस पर था दबाब
-हत्याकांड का खुलासा करने के लिये स्वाट टीम,सर्विलांस टीम,चोपन,हाथीनाला,अनपरा पुलिस की टीम लगी थी
-दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है का फार्मूला अपनाकर दिया गया हत्याकांड को अंजाम

-व्यवसायी राकेश जायसवाल,रवि जालान से थी इम्तेयाज की व्यापारिक रंजिश
-रिंकू पासवान की कुछ दिनों पहले पिटाई की वीडियो हुई थी वायरल
-रिंकू पिटाई और वीडियो वायरल करने में इम्तेयाज को मानता था जिम्मेदार
-दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है का फार्मूला अपनाकर राकेश जायसवाल,रवि जालान,रिंकू आपस में मिलकर दिया हत्याकांड को अंजाम
-सोनभद्र पुलिस अधीक्षक किरीट राठौड़ के निर्देशन में स्वाट टीम के वी के सिंह,चोपन एसएचओ विजय प्रताप सिंह,अनपरा एसएचओ शैलेश राय,हाथीनाला एसएचओ उदय प्रताप सिंह,अपराध शाखा निरीक्षक अमित सिंह,जनसूचना प्रकोष्ठ प्रभारी बृजनाथ यादव की टीम ने पुरे मामले का किया परदाफाश
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal