@भीमकुमार
दुद्धी ।। आज टाउन क्लब मैदान दुद्धी से भारतीय जनता पार्टी के कार्यर्ताओं द्वारा नगर में भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर “रन फ़ॉर यूनिटी” के तहत टाउन क्लब मैदान से दौड़ प्रारम्भ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए काली मन्दिर,अमवार रोड होते हुए प्राचीन शिवाजी तालाब की ओर से होते हुए तहसील प्रांगण में जुलूस पहुँची जिसके बाद सभा मे तब्दील हो गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए दिनेश अग्रहरी ने सरदार पटेल के बारे में विस्तार से लोगो तक जानकारियां दिया और उपलब्धियां दी। उक्त सभा मे रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ के मुख्यअतिथि अमरेश सिंह पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष राकेश पांडेय क्रय विक्रय चेयरमैन रामेश्वर रॉय जिलामहामंत्री बिपिन बिहारी डी सी एफ अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रहरी ने संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने देश की आजादी में अपनी पूरा जीवन बिता दिया। उन्होंने देश को रियासतों में बंटने से भी बचाया। उन्होंने कहा था कि सरदार पटेल ने देश को एकता का संदेश दिया था लेकिन उनके योगदान को कमतर पेश करने की कोशिश की जा रही है। इसी कारण से उनकी सरकार ने सत्ता में आने के बाद रन फॉर यूनिटी मनाने का निश्चय किया।
इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी मनोज सिंह बबलू मंडल प्रभारी दिलीप पांडेय,कमलेश कमल पन्नालाल जायसवाल,अंजनी पांडेय, आलोक सिंह,राजन चौधरी,विक्रम सिंह, गणेश जायसवाल, मनोज सिंह बबलू,मनोज मिश्रा,सुमित सोनी ,ओमप्रकाश मिश्रा,संजू तिवारी,धनन्जय रावत,श्याम विहारी चमार,सुरेंद्र सिंह,प्रदीप अग्रहरी, नीलू खाँ,अजय गुप्ता, सहित आई टी सेल के अनुरोध गुप्ता मोनू,सोनू जायसवाल मनीष जायसवाल,भोलू जायसवाल, सन्नी कश्यप, संगम गुप्ता लोग उपस्थित रहे।