चुर्क/सोनभद्र(संजय सिंह/दिनेश गुप्ता)आज चुर्क बाजार मे सहीदे आजम हजरत इमाम हुसेन राजि अल्लाह ताला के सहादत के 40 दिन पुरे होने पर चेहल्लुम का जुलुस।
आज चुर्क बाजार मे समुदाय द्वारा निकाला गया जुलुस चुर्क बाजार से शुरू होकर रास्ते भर तलवार बाजी और लाठी डंडे का खेल व करतब दिखाता कर्बला पहुच कर समाप्त हुआ इसमे हजारों की तादात मे हुसैन को चाहने वाले हिन्दु मुस्लीम समुदाय के लोग शामिल हुए
जुलुस मे मुख्य रूप से सईद कुरैशी शेखर खत्री बबुआ यादव अजय सिंह अंशु श्रीवास्तव शाहिद अली इमरान अहमद इसरार अली शहबान अली मो. हदीश एजाज खान शामिल रहे तथा सुरक्षा के लिए राबर्टसगंज कोतवाल सी पी पाण्डे व चुर्क चौकी प्रभारी कुमार संतोष मय फोर्स मुस्तैदी से डटे रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

