विंढमगंज इलाके में पाकेटमार सक्रिय,एक माह में तीन लोग हुए शिकार

विंडमगंज/सोनभद्र(प्रभात कुमार) स्थानीय इलाहाबाद बैंक में पाकिट मारो ने एक बुजुर्ग महिला का ₹10000 निकाल लिया, सहायक शाखा प्रबंधक  प्रवण मुखर्जी ने बताया कि बैंक में इस माह में यह तीसरी घटना है।

image

इस संबंध में बताया जाता है कि विंडमगंज थाना क्षेत्र के कोलिन डूबा गांव के टेमन यादव की पत्नी अपने खाता में ₹10000 जमा करने के लिए इलाहाबाद बैंक विण्ढमगजआई थीे लेकिन जब वह खाता में जमा करने के लिए काउंटर पड़ गई थी उसका रुपया उस के झूले में नहीं था उक्त महिला ने बताया कि बैंक में पहुंचने के बाद उसने अपने झोले में ₹10000 चेक किया था लेकिन जब काउंटर पर पहुंची तो वह रुपया नहीं झोला था झूला को ब्लेड से काट कर  किसी ने रुपया निकाल लिया इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने छानबीन शुरू किया तो  सीसीटीवी से पता चला कि दो लड़के जिसकी उम्र 12 से 15 साल के बीच है उस महिला के आगे पीछे लगे हुए थेऔर ब्लेड से रुपया छोला काटकर रुपया निकालते हुए दोनों लड़के सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए हैं पुलिस ने सीसीटी कैमरे से फुटेज निकाल कर उक्त दोनों लड़कों को खोजने में लगी है वहीं  इलाहाबाद बैंक विंढमगंज के सहायक प्रबंधक प्रमाण मुखर्जी ने बताया कि कुछ पाकिट मारो का गिरोह बैंक के आसपास सक्रिय है इसी महीने में इस तरह की यह तीसरी घटना है पुलिस को इसे गंभीरता से लेनी चाहिए

Translate »