*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र)थाना क्षेत्र के बीजपुर बाजार स्थित मुस्लिम मोहल्ले में बुधवार की अपरान्ह एक विवाहित मुस्लिम युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पँचनामे की कार्रवाई के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया।
प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि इज्जतुल परवीन 20 पत्नी सफदर शाह निवासी बीरपुर बाजार मुस्लिम मोहल्ला ने अपने घर के अंदर दरवाजा बंद करके दुपट्टे के सहारे पाइप में बांधकर फांसी लगा ली बताया जाता है कि घर के सभी परिजन बाहर गए हुए थे वह अकेले घर में थी एक सुसाइड नोट लिख कर उसने फांसी लगा ली घर के छत पर पानी टंकी ओवरफ्लो होकर बहने लगा तो पास पड़ोस के लोग घर का मेन दरवाजा को पीटा अंदर से कोई जवाब न मिलने पर पीछे जाकर छत पर चढ़े और आंगन में उतर कर देखे तो वह अपने घर में खुले दरवाजे में फांसी लगाकर लटक चुकी थी लोग देख कर वह हैरत में पड़ गए मुहल्ले में शोरगुल मच गयी तो आसपास के लोग जुट गए इसकी सूचना तत्काल लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामें की कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवा दिया पुलिस ने बताया कि मिले सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जाएगी जो भी होगा पोस्टमार्टम पश्चात कार्रवाई की जाएगी उसने फांसी क्यों लगाई यह सब जांच होगी अभी लड़की के पिता की ओर से कोई कार्यवाही लिखित रूप में नहीं की गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal