असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयदशमी के त्योहार पर उमड़ा जनसैलाब

पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal

image

म्योरपुर में विजयदशमी के अवसर पर खेल मैदान में दस सर वाले रावण का दहन करने आमजनमानस का उमड़ा जनसैलाब रामलीला के मंच पर  रामलीला कर रहे कलाकारों ने खेला कुम्भ कर्ण,व रावण दहन का पाठ से आमजनमानस का मोहा मन पुलिस प्रसासन  विजयदशमी के त्योहार को लेकर शांति व्यवस्था के साथ रही मुस्तैद रही।म्योरपुर में हरहोरी  करकोरी  रासपहरी , बलियरी लौबन्ध आदि  गांव के हजारों लोगों ने उपस्थित होकर राम लीला के कला कारो का मनोबल बढ़ाया और मेले में लुफ्त उठाया।मजबूत व बुराई पर अच्छाई की जीत विजयदशमी के त्योहार पर लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। श्री राम द्वारा ने रावण के पुतले को जलाकर आतिशबाजी के साथ किया रावण दहन किया ।थानाक्षेत्र के किरबिल आरंगपनी देवरी कांचन पडरी गंभीरपुर आदि स्थानों पर भी विजय दशमी सकुशल सम्पन्न हुआ। मौके पर  सोना बच्चा अग्रहरि गौरी शंकर, सिंह,पन्नलाल जायसवाल,ग्राम प्रधान लालता जायसवाल,ब्यापार मंडक के अध्यक्ष अशर्फी सिंह, दीपक सिंह राम लीला कमेटी के अध्यक्ष वोरेंद्र सोनी, आशीष कुमार विट्टू,कोषाध्यक्ष पंकज,सिंह,अंकित जायसवाल,जितेंद्र अग्रहरि,
अभय जित्तू,जितेंद्र गुप्ता,बच्चा प्राजापति,मुहम्मद कुद्दूस ,ब्रह्देव, राम लखन, बिहारी लाल जायसवाल,,के ड़ी जायसवाल,बलिराम ,थानाप्रभारी शिव कुमार मिश्र,आदि उपस्थित रहे।

image

image

image

image

image

Translate »