सागोबाध/सोनभद्र (विवेकानंद)
बभनी विकास खंड के बैना चौना घघरा में स्थापित मां दुर्गा की मूर्तियों का आज बीसर्जन किया गया बताया जाता है
कि मूर्ति स्थापित स्थान से डीजे और बैंड बाजा के साथ गांवों के बस्तियों का भ्रमण करते हुए पागन नदी में जाकर विसर्जित किया गया जिसमें गांव के प्रधान प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य कोटेदार पंचायत मित्र व भूतपूर्व प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड सदस्य दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ताओं समेत गांव के सैकड़ों लोगों ने डीजे पर झूम के नाचते गाते नदी तक गये उसके बाद विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न किया।
दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में समिति के कार्यकर्ता बासुदेव बेचन प्रसाद दयाशंकर भागीरथी रमेश कुमार रामाशंकर इंद्रदेव काशीनाथ शिवकुमार समेत गांव के सैकड़ों महिला एवं पुरुष शामिल थे