तेज रफ्तार की कहर ट्रक ने बाईक सवार को मारा टक्कर हालत गम्भीर ।
मौके पर चोपन पुलिस घायल व्यक्ति को निजी साधन से जिला चिकित्सालय भेजा।
गुरमा /सोनभद्र (मोहन गुप्ता)चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर राज मार्ग स्थित मारकुन्डी करगरा मोङ के समीप शुक्रवार साय ६बजे के लगभग ट्रक और बाईक एक ही दिशा से रावर्टसगंज से चोपन की तरफ जा रहे थे जैसे ही बाईक मारकुन्डी करगरा मोङ से घूमना चाही कि पिछे से आ रही तेज रफ्तार की ट्रक बाईक सवार को जोर दार टक्कर मार कर फरार हो गयी ।
मौके पर पहुची पुलिस घायल बाईक सवार को निजी साधन टैम्पो से तत्काल जिला चिकित्सालय भेज कर ट्रक का पीछा किया लेकिन तेज रफ्तार की ट्रक पुलिस के आखो से ओझल हो गयी ।समाचार लिखे जाने तक बाईक सवार का नाम और पता नहीं चला।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
