सागोवाध/सोनभद्र (विवेकानंद)
बभनी थाना क्षेत्र के बैना, चौना, घघरा,आसनडीह, ईकदीरी आदि गावों मे नवरात्रि के नौवां दिन मां की चरणों में सुबह से ही महिलाओं, पुरुषों द्वारा पूजा पाठ करने में लगे रहें बैना गांव मे पूजा स्थल पर महिलाओ पूरूषो द्वारा पुजन के बाद हवन का कार्यक्रम किया गया।
नौ कन्याओं को भोजन भी कराया गया। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को दिन में दो बजे गाजे बाजे के साथ परोह बैना पागन नदी मे किया जायेगा।
पूजा स्थल पर रामचंद्र सोनी बेचन प्रसाद श्यामदेव बासुदेव गुप्ता संतोष कुमार राम आधार दया शंकर शिव कुमार समेत सैकड़ों भक्त उपस्थित थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

