नवरात्र में पुलिस की एंटीरोमियों टीम सक्रिय सन्दिग्ध अवस्था मे दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे चालान

image

*रामजियावन गुप्ता*

बीजपुर(सोनभद्र)पुलिस अधीक्षक किरीट राठौर के निर्देश पर सोहदो और मनचलों के फिलाफ जिले भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत बीजपुर की एंटीरोमियों टीम अभियान चला कर शोहदों के खिलाफ करवाई में लगी हुई है इसी क्रम में बीजपुर  थाने की एन्टीरोमियो टीम ने बुधवार को चेतवा के  जलेबिया मोड़  (जरहा )पर दो लोगो को संदिग्ध परिस्थिति में घूमते हुए पाए जाने पर कार्यवाही की। एन्टीरोमियो के इंचार्ज उपनिरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि आज चेतवा के जलेबिया मोड़ पर जांच के दौरान दो लोगो सुरेंद्र पुत्र रामप्रसाद और अनकेश पुत्र जगदीश निवासी जरहा संदिग्ध दिखे उन्हें गिरफ्तार कर आई पी सी की धारा 294 के तहत कार्यवाही की गई एंटीरोमियों के इंचार्ज सन्तोष सिंह ने बताया कि नवरात्रि में पंडालों ,स्कूलों, मंदिरों के आस पास अपनी सक्रियता बढ़ा दी हैं और क्षेत्र में अमन चैन किसी भी प्रकार के शांति ब्यवस्था में खलल डालने वालो और सोहदो के खिलाफ चल रहा अभियान अभी जारी रहेगा ।एन्टीरोमियो टीम में उपनिरीक्षक के साथ आरक्षी संजय यादव शामिल रहे।

Translate »