*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) बैढन से गैर जनपद को बालू ढोने वाली एक ट्रक सिरसोती बीजपुर बाई पास रोड पुनर्वास प्रथम में बैढ़न से ओवर लोड बालू लादकर आ रही थी कि ट्रक सोमवार की दोपहर बाद पुनर्वास प्रथम के सिंगल गढ्ढा युक्त सड़क में पलट गया जिससे आवागमन बाधित हो गया। कई महीनों से सिरसोती से पुनर्वास प्रथम रोड गड्डो में तब्दील जो गया है ग्रामीणों ने इस सम्बंध में जिलाधिकारी और एन टी पी सी प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत करा चुके है लेकिन इनकी सुनवाई नही हो रही हैं सोमवार को बालू लदा ट्रक पलट गया जिसमें कोई भी हादसा हो सकता था क्योंकि यह ग्रामी रोड है और सड़क से सटे सभी के घर हैं गनीमत यह रही कि ट्रक उलटे तरफ यानी जिधर घर नही बने है उधर पलटा नही तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी । बहर हाल खबर लिखे जाने तक बैढन बीजपुर मार्ग आवागमन बहुत ही परेशानी से हो पा रहा हैं और सड़क के दोनों तरफ बालू ढोने वाली ट्रको की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गयी है और जाम का आलम यह है कि सिरसोती से बीजपुर ट्रको की लंबी कतार लग गयी है।लोगो ने प्रशासन से जन हित में इस ओर ठोस कदम उठाने की माँग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
