बभनी/सोनभद्र (विवेकानंद)
बभनी विकास खंड के डगडउवा टोला में ११००० तार रिपेयर करते समय अचानक विधुत सप्लाई आ जाने के कारण १ग्रामीण गंभीर रूप से घायल व १ संविदा कर्मी का पैर टूटा।
बताया जाता है कि बभनी क्षेत्र के डगडउवा टोला में ११००० तार में फाल्ट हो गया था जिससे स्टेशन से लाइन बंद कराकर संविदा कर्मी व ग्रामीणो ने मिलकर सही कर रहे थे कि अचानक विद्युत प्रवाहित हो जाने से ग्रामीण शंकर २५गंभीर रूप से झुलस गया और संविदा कर्मी सुनिल पोल से छलांग लगा दी जिससे पैर टूट गया घटना होते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गये
और १०० व १०८ की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी पहुंचाया जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल को रेफर कर दिया समाचार लिखे जाने तक युवक की हालत गंभीर बताई गई विद्युत विभाग की इस तरह की लापरवाही से इससे पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

