वैनी/सोनभद्र (सुनील शुक्ला) नगवा विकास खंड क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से बहुजन समाज पार्टी ने सेक्टर स्तरीय कार्यकर्ताओ की बैठक कम्हरिया शिवबहादुर पटेल के आवास पर किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जितेंद्र कुमार एडवोकेट पूर्व विधायक व लोक सभा प्रभारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव बसपा सुभाष भारती ने किया ।इस बैठक में सेक्टर बुथ की समीक्षा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मिर्जापुर मंडल जोन इंचार्ज निशांत कुशवाहा व मिर्जापुर मंडल जोन इंचार्ज अविनास शुक्ला ने कहा कि बहन मायावती जी ने सर्व जन के लिए काम करती हैं भाजपा के सरकार में गिट्टी बालू का रेट आसमान छू रहा है जब बहुजन कि सरकार थी तो इतनी महंगाई नही थी। संगठन को मजबूत करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी के हर कार्यकर्ता हर बूथ पर जाकर लोगो को सरकार की नीतियों के बारे में बताते हुए 2019 में लोक सभा में एक जुट होकर हाथी पर मुहर लगाने की अपील करे। इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष बलवंत रंगीला व वीरेंदर मोर्या शिवनाथ भारती राजन गुप्ता रामलखन देहाती अर्जुन यादव शंकर भारती सुखराम भारती आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
