आजमगढ़ (नौशाद अन्सारी) आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि के कुशल निर्देशन में बरदह एसएचओ संजय सिंह का चला बाइक चोरो पे डंडा 5 चोरी की बाइक के साथ 2 शातिर चोर को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरदह एसएचओ संजय सिंह को बजरिये मुखबिर के द्वारा सुचना मिला के दो शातिर बाइक चोर भीरा गाव के पास आने वाले हैं।अगर अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकडे जा सकते हैं।आनन फानन में एक टीम गठित की गयी जिसमे बरदह एसएचओ संजय सिंह,खेतवा चौकी इंचार्ज दिनेश पाठक,कांस्टेबल अमित यादव,जितेंद्र गिरी शामिल थे।उक्त जगह पे दबिश देकर दो शातिर बाइक चोर राजन यादव पुत्र विजय बहादुर निवासी भीरा और विशाल यादव पुत्र अमर बहादुर यादव निवासी सिसरेडी को 5 चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया गया।
एसएचओ संजय सिंह ने बाइक को सीज कर दोनों शातिर बाइक चोरों को जेल भेज दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

