VIDEO : एक समय में था बॉलीवुड पर ‘नागिन’ का राज

[ad_1]
बॉलीवुड का नागिन से प्रेम काफी पुराना है. बॉलीवुड की पहली ‘नागिन’ फिल्म साल 1976 में आई जिसमें बॉलीवुड की पहली नागिन का किरदार रीना रॉय ने निभाया.वो इस फिल्म में इच्छाधारी नागिन बनी थीं. फिल्म में वो अपने प्रेमी नाग की हत्या का बदला लेती हैं.

इसके बाद नागिन पर अगली फिल्म ‘नगीना’ साल 1986 में आई. जिसमें श्रीदेवी ने इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया. फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद इसी फिल्म का सीक्वल ‘निगाहें’ 1989 में आया. लेकिन इस बार श्रीदेवी वो जादू नहीं कर पाईं.

यूं तो 90 के दशक के बाद कई नाग-नागिन वाली फ़िल्में आईं. जिनमें ‘शेषनाग’, ‘विषकन्या’ और ‘नाचे नागिन गली गली’ जैसी फ़िल्में थीं. लेकिन तब तक ऑडियंस बदल चुकी थी. और बॉलीवुड ने सांप डिब्बे में बंद कर दिए. कई सालों बाद अरमान कोहली के करियर के लिए उनके पिता राजकुमार ने ‘जानी दुश्मन’ बनाई, लेकिन अरमान उसमें बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. साल 2010 में आई मल्लिका शेरावत की ‘हिस्स’ के बाद अभी तक बॉलीवुड में नागिन की हिस्स सुनाई नहीं दी. इसी से जुड़े इस वीडियो में देखिये बॉलीवुड में नागिन का सफ़र…

[ad_2]
Source link

Translate »