एसडीएम दुद्धी विशाल यादव के निर्देश के बाद भी खण्ड विकास अधिकारी के कान पर नही रेंग रहा जू
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
जल ही जीवन है लेकिन जब जल ही नही होगा तो कैसे जीवन बचेगी ऐसा ही एक मामला म्योरपुर विकास खण्ड के डरिहरा ग्राम पंचायत के सोड़ो टोले के करीब 1200 आबादी का है इस टोले में लगभग हैण्ड पम्प सुख गयी है तथा कूआ भी सुख चुकी है ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग अपने टोले की पानी की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेन्द्र कुमार के पास पानी के लिये लगाया था गुहार तथा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मौके पर जा स्थलीय निरीक्षण भी किया गया लेकिन समस्या को देखते हुए उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया थक हार कर ग्रामीणों ने पानी की लिखित सूचना दुद्धी
एसडीएम विशाल यादव को दे उन्हें अवगत कराया सोड़ो टोले की पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तुरंत अपने सेल फोन से खंड विकास अधिकारी म्योरपुर को फोन कर तत्काल प्रभाव से उक्त टोले में पानी आपूर्ति कराने की बात कहि और ग्रामीणों को आश्वाशन दे भेज दिया वही दुद्धी एसडीएम विशाल यादव ने फोन पर बताया कि मैं खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर को फोन कर सोड़ो टोले में जल्द पानी सप्लाई करने को कहा है।वही ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि टैंकर खराब हो गया था गांव में पानी कल से वितरण किया जाएगा।