*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र)थानाक्षेत्र के अलग अलग गांवो से शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने जमीनी बिबाद में हुई मारपीट को लेकर शांतिभंग की धारा 151,107 व116 में तीन लोगो का चालान किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामेश्वर निवासी जरहा,सोनू गाँधी धाम,सूरज पुनर्वास प्रथम जमीन के हक को लेकर मारपीट किये थे मामला थाने पर पर पहुँचा तो प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की गई तो मामले में दोषी पाए जाने पर उपरोक्त तीनो आरोपियो को शुक्रवार को गिरप्तार कर शांति भंग की धारा में तनाव को देखते हुए चालान कर दिया गया ।सिरसोती में जमीन को लेकर हुई हत्या के बाद स्थानीय पुलिस जमीनी मामले तत्काल कार्रवाई कर रही है पुलिस की करवाई से जमीनी विवाद के लोगों में हड़कम्प की स्थित बनी हुई है पुलिस भी अब किसी मामले में चूकना नही चाहती है इसी लिए लोगो में अब पुलिसिया करवाई से हड़कम्प की स्थित बनी हुई है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal