सोनभद्र(सीके मिश्रा)आज महुआरी तेंदू सोनभद्र के जुनैल खान को हज करने के लिए रवाना होने के पहले गांव के लोगो ने उनको ढेर सारी मुबारक बाद दी साथ मे उनकी यात्रा के लिए उनको सुभकामनाये भी दिया ।
इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में युवा कांग्रेस के लोक सभा अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे ( आशु) , श्रीकांत मिश्र , हाजी साह खान ,जियाउद्दीन सिद्दकी , चेरागुद्दीन(लल्लू खान) , मृत्युंजय , दुसान , फरीद खान , अवनीश दुबे , पवन जैन , हिज़ार अहमद , हाजी सहर यार खान , नासिर खान , सम साद खान , मुस्ताक , आदि लोग मुख्य रुप से मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
