करौली में पार्षदों ने नगर परिषद आयुक्त का किया घेराव

[ad_1]
शहर में गंदगी और चरमराई बिजली-पानी की व्यवस्था को लेकर पार्षदों ने नगर परिषद आयुक्त विजय प्रताप का घेराव कर उनको जमकर खरी खोटी सुनाई. शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर परिषद कार्यालय पंहुंचे पार्षदों ने परिषद आयुक्त विजय प्रताप से शिकायत की. पार्षदों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विभिन्न कॉलोनियों में गंदगी के ढेर लगे हैं. एक महीने से शहर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है. व्यवस्था को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. इसी प्रकार रात में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सही नहीं होने से मोहल्लों में अंधेरा छाया रहता है. पूर्व की बैठकों में एलईडी लाइट लगवाने का आश्वासन दिया गया. लेकिन अभी तक लाइट नहीं लगी है. परिषद आयुक्त विजय प्रताप ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.

[ad_2]
Source link

Translate »