सोनभद्र(सीके मिश्रा)आज प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही निः शुल्क ड्रेस, वैग व किताब का वितरण नगर पालिका परिषद रावर्ट्संगज के उच्च माध्यमिक विद्यालय कराया गया। जिसमें शिक्षा का प्रचार प्रसार को अधिक महत्व देने वाली मोदी सरकार ,योगी सरकार हर विद्यालय को मॉडल इंग्लिस विद्यालय के तरह बनायी जा रही है।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करतें हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा जी ने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति के जीवन का प्रथम श्रेणी है और प्रत्येक विद्यालयों मे जाकर बच्चे एंव बच्चीयों को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने व अपने जनपद सोनभद्र का नाम रौशन करने का प्रोत्साहीत किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला मिडिया प्रभारी अनुप तिवारी जिलामंत्री अजय मिश्र आशुतोष चतुर्वेदी नगर अध्यक्ष संजय जायसवाल मण्डल अध्यक्ष राजेश मिश्र युवा मोर्चा जिला संयोजक मनीष अग्रहरी क्षेत्रिय सहसंयोजक विनोद पटेल अनुसुचित मोर्चा के जिला संयोजक अजीत रावत नगर महामंत्री/सभासद अभिषेक गुप्ता अमन वर्मा राजेश कुमार उर्फ बल्ला व आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

