डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)बिल्ली मार्कुन्डी के डाला चौकी क्षेत्र स्थित लगडा मोड़ पर बैक करते वक्त ट्रक बन्द पड़े गहरे खदान में गिरी,ट्रक खदान में गिरने से चालक हुआ गंभीर रुप से हुआ घायल|
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सायं साढे तीन बजे ट्रक लगडा़ मोड पर गिट्टी लेने आया था, जिसको लेकर ट्रक को सींगल रास्ते पर बैक कर रहा था की अचानक ट्रक का पिछला हिस्सा सरककर गहरे खदान में जा गिरी।ट्रक के गहरे खदान में गिरते ही खनन क्षेत्र में हडकम्पं मच गया।
जिसमें ट्रक चालक धर्मेन्द्र (33)पुत्र रामबली मीतापूर करगरा चोपन निवासी गंभीर रुप से घायल हो गए| स्थानीयों ने ट्रक के गिरने की सुचना डाला पुलिस को दिया ,मौके पर पहुची डाला पुलिस ने ट्रक चालक को रबर ट्यूब के सहारे चालक को निकाला गया और इलाज हेतू चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया|
बताते चले कि डाला और ओबरा खनन क्षेत्र में लगातार गिट्टी और पत्थर की खनन होने के कारण पूरी खदान गहरे गद्दों में तब्दील हो गयी है ,कही कही तो 50सो फ़ीट गहरा हो गया है बावजूद इसके जिला प्रशासन की शह पर लगातार खनन किया जा रहा है।जिसके कारण आये दिन खनन क्षेत्रो में मौते होती रहती है।
।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


