अनपरा/सोनभद्र अज्ञात कारणों से युवक ने किया आत्महत्या।घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल मिश्रा (28वर्ष) पुत्र मोती मिश्रा ने छत की पाइप में गमछा फसाकर फासी लगा इहलीला समाप्त कर लिया।उसके घरवाले सुबह सो कर उठे तो उसे कमरे मे लटकता देखा।।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिये दुद्धी भेज दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal