*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र ) स्थानीय पुलिस ने बीजपुर बैढन मार्ग पर रात्रि में हो रहे अबैध वसूली और धमकी,मारपीट के लिए वादी सत्यनरायन पुत्र लक्षनधारी की तहरीर पर बुधवार को दो लोगो के बिरुद्ध आई पी सी की धारा 384 का मुकदमा दर्ज किया है।
बीजपुर पुलिस ने बताया कि सत्यनरायन निवासी बीजपुर ने लिखित तहरीर देकर राजेश,सोनू निवासी शांतिनगर पर धमकी देने ,जबरिया वसूली करने का आरोप लगाया है जिसे जांचोपरांत सही पाए जाने पर दोनों के ऊपर कार्यवाई की गई। दोनो लोग बैढन बीजपुर मार्ग पर चलने वाले वाहनों के चालको से जबरन वसूली करते थे और पैसा न देने पर मारपीट करने लगते थे पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal