[ad_1]
जम्मू-कश्मीर के पहले यूपीएसएसी टॉपर शाह फैसल के खिलाफ केंद्र सरकार ने मंगलवार को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया। फैसल ने ट्वीट कर देश को ‘रेपिस्तान’ करार दिया था। उन्होंने लिखा, ‘वंशवाद + आबादी + अशिक्षा + एल्कोहल + पोर्न + टेक्नोलॉजी + अराजकता= रेपिस्तान।’ इसके बाद फैसल ने सरकारी आदेश को टैग करते हुए लिखा, ‘साउथ एशिया में रेप कल्चर को व्यंग्यात्मक लहजे में लिखने पर मेरे बॉस की तरफ से लव लेटर भेजा गया है। मामले का सार ये है कि लोकतांत्रिक भारत में हमारी सेवा के नियम अभी भी उपनिवेशवादी ही बने हुए हैं, जहां अपने विचारों को दबाकर ही रखना पड़ता है।’ फैजल 2011 बैच के आईएएस अफसर हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
[ad_2]
Source link
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal