*रामजियावन गुप्ता*
— ससुराल में पति से झगड़ा कर मैके में दिया घटना को अंजाम
बीजपुर(सोनभद्र)थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिण्डारी टोला संचिरा डाँड़ निवासिनी पूनम 25 पत्नी राजेंद्र विश्वकर्मा सोमवार की देर रात्रि एन टी पी सी रिहंद की कोयला ढोने वाली ट्रेन के आगे अपने तीन वर्षीय आयुष बच्चे को लेकर आत्म हत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि पति से सोमवार की सायँ किसी बात को लेकर बिबाद हो गया गुस्साए पति राजेंद्र ने उसे मारा पीटा उसके बाद सात बजे शाम को घर से निकल गई जिंदगी से तंग आकर उसने अंतिम फैसला जीवन की इस लीला को समाप्त करना ही अच्छा समझी और अपने मायके के समीप गोभा सुईडीह के सामने गुजर रही कोयला ढोने वाली माल गाडी ट्रेन से मासूम के साथ कट मरी एन टी पी सी रिहंद के सुरक्षा बल ने इसकी सूचना बैढन थाने को दी ।रात्रि में ही बैढन पुलिस शव को कब्जे लेकर पोष्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैढन भिजवा दिया। उधर घटना को ले कर सीआईएसएफ रिहन्द के सहायक समादेष्टा देवचंद से जानकारी ली गयी तो उन्हों ने बताया कि महिला मासूम को ले कर ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी थी सुचना मिलने पर अग्रिम करवाई के लिए बैढ़न पुलिस को सुचना दे दी गयी है रात्रि 11 बजे क्षत विच्छत शव को पुलिस अग्रिम करवाई के लिए ले गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal