सोनभद्र(सीके मिश्र)सुकृत चौकी क्षेत्र कम्हरिया में सड़क हादसा में सफारी में सवार 4 लोगो की मौत ,3 घायल।
जिसमे तीनो की हालत गम्भीर। सूचना पर मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने 108 नम्बर ऐम्बुलेश की मदद से घायलो को जिला अस्पताल ले गयी ।जहां इलाज चल रहा है।
इस अवसर पर मरने वालो में रामअवतार अग्रवाल पुत्र अज्ञात, मुनिवर पुत्र रोपन,बंशीधर यादव पुत्र अज्ञात, अभिषेक गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता निवासीगण
धौरपुर,थाना सरगुज़ा छत्तीसगढ़ है।जबकि चार लोग घायल है जिसमे दीपक जायसवल पुत्र लक्ष्मण जायसवल, गंगोली थाना लुंड्रा,छत्तीसगढ़ व कृष्ण कुमार तिवारी पुत्र यदुनाथ तिवारी व अजय कुमार नायक पुत्र शियराम निवासीगण धौरपुर,थाना सरगुज़ा ,छत्तीसगढ़ बुरी तरह से घायल हो गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

