@भीम कुमार
दुद्धी। आज शनिवार दोपहर में ब्लाक क्षेत्र के खजूरी गांव के ठेमा नदी स्तिथ मुसहर बस्ती में जाकर समाजसेवी राजेश्वर प्रसाद राजू एवं भीम जायसवाल ने सभी मुसहर बस्ती के लोगो के साथ बैठ कर उनकी समस्याओं पर जिक्र करते हुए उनको आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्याओं पर खड़ा होकर खरा उतरने का काम करेंगे। और उन लोगो को समोसा,लौंगलता,आम बाटकर अपने को सौभग्यशाली बताया और कहा कि बड़े अमीर व्यक्ति ही अच्छे भोजन ग्रहण करते है मुसहर लोग कभी समोसा,लौंगलता,आम जैसे चीजें नही खा पाते है जिससे लोगो को ऐसे ब्यक्ति को खिलाना चाहिए जो कभी न खाया हो।
ह
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

