सोनभद्र (मोहन गुप्ता)कैमुर घाटी के आंचल में बसा सलखन पटवध में यहा के मुल बासिन्दे आदिवासी बनबन्धु अपने मुख्यमंत्री के आगमन पर तमाम आशाये उम्मीदे समेटे बैठे थे।लेकिन अपने पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यालय विवाह समारोह से चल कर आदिवासी अनुसूचित जनजाति के बस्ती सलखन ग्रामपंचायत मिशन सोन स्वावलम्बन के अन्तर्गत एन आर एल एम समुहो की महिलाओं को १०१ सिलाई केन्द्र बनाने हेतु सिलाई मशीनों का वितरण किया गया।
इसके पश्चात सी एस आर/ डि एम एफ के अन्तर्गत चार नग फ्लाई ऐश ब्रिक मशीन का शिलान्यास किया गया।
इसके पश्चात राज मार्ग के किनारे स्थित प्राथमिक पाठशाला पटध प्रथम का निरिक्षण के पश्चात बच्चो को स्कुल ड्रेस बैक का भी वितरण किया गया।
इसी क्रम में सोन स्कुल स्वालम्बन की शुरुआत कार्यक्रम में शिरकत करने के पश्चात अपने पुर्व कार्यक्रम के तहत सलखन पटवध से जिला मुख्यालय वापस लौट गये ।