-चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग सलखन की घटना।
-मा0मुख्य मंत्री के संभावित कार्यक्रम स्थल से महज एक किलोमीटर के अंदर का मामला।
गुर्मा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता)चोपन थाना क्षेत्र के सलखन मे फिर एक बार चोरो की सक्रियता बढ़ गयी है बताया जाता है चोपन थाना क्षेत्र के(वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग)सलखन ग्राम पंचायत के निवासी ओमप्रकाश राय पुत्र स्व0काशीनाथ के दरवाजे से गुरूवार की रात बीती रात घर के दरवाजे पर खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात हौसला बंद चोरो ने हाथ साफ कर रफू चक्कर हो गये जब की घटना स्थल से महज एक किलोमीटर दुर मा0मुख्यमंत्री योगीआदित्य नाथ जी का संभावित कार्यक्रम है जिसको लेकर रात भर जिला प्रशासन रूप रेखा तय करने में जुटा है जिसको लेकर जिला प्रशासन के साथ चोपन पुलिस के साथ आलाधिकारी रात भर चक्कर काट रहे है पिडित स्वामी द्वारा चोपन पुलिस को तहरीर सौप कर अज्ञात चोरो का पता लगाकर आवश्यक कानून कार्रवाई की माँग की है।इससे कई माह पूर्व सलखन,पटवध,आदि स्थानों पर कई चोरी की घटना घटित हो चूँकि है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal