सोनभद्र(सीके मिश्रा) प्रदेश के मंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग रमापति शास्त्री एक दिनी सोनभद्र जिले के भ्रमण पर 07 जुलाई, 2018 को आ रहे हैं। मा0 मंत्री जी 07 जुलाई को वाराणसी से कार द्वारा चलकर प्रातः 9.30 बजे लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस राबर्ट्सगंज सोनभद्र पहुंचेंगें। निरीक्षण भवन से 10.45 बजे प्रस्थान कर 11.00 बजे डायट मैदान उरमौरा राबर्ट्सगंज पहुंचेंगें। मा0 मंत्री जी डायट मैदान में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 1001 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगें। मंत्री जी 13.00 बजे डायट मैदान उरमौरा से प्रस्थान कर 13.15 बजे लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस राबर्ट्सगंज सोनभद्र पहुंचेंगें और 14.00 बजे निरीक्षण भवन से लखनऊ के लिए रवाना होंगें। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal