अनपरा/सोनभद्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की अनपरा इकाई का नए सिरे से हुआ गठन। बताते चले की नगर मंत्री कुशाग्र मिश्र को जिला इकाई में चले जाने के कारन नगर इकाई भंग कर नए सिरे से जिला संयोजक ने इकाई गठित की है।पूर्व मंत्री कुशाग्र मिश्र को जिला एस एफ डी का सहसंयोजक न्यूक्त किया गया गया है। नई इकाई को जिला सहसंयोजक कुशाग्र मिश्र ने बधाई दी तथा छात्र हीत में इकाई को हर सम्भव मदद की बात कही।उन्होंने कहा की जनपद स्तर से लेकर ब्लाक व नगर स्तर तक इकाइयों को समृद्ध किया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal