साइबर ठगी के शिकार पीड़ित ने एसीपी साइबर क्राइम से लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी।

वाराणसी । लंका थाना अंतर्गत संकट मोचन स्थित भारत मेडिकल स्टोर के निदेशक विनय तिवारी ने बताया कि विगत 20 से 26 नवम्बर के बीच मेरी दुकान पर एक व्यक्ति आता है और खुद को पेटीएम का एजेंट बताकर कहा कि आपके पेटीएम साउंड बॉक्स का जो चार्ज कटता है वो अब नहीं कटेगा और उसने मुझसे मेरा मोबाइल जो उस पेटीएम से लिंक था मांगा और पेटीएम से संबंधित समस्या बताकर सिम को स्वैप कर लिया जिससे मेरे फोन का नेटवर्क गायब हो गया । जब मैं 4 दिसंबर को अपने संकट मोचन मंदिर के समीप स्थित बैंक पहुंचा और पैसा निकालने गया तो पता चला कि मेरे एकाउंट में केवल 1900 सौ रुपए है जब इसकी जानकारी बैंक अधिकारियों को दिया तो उनके द्वारा बताया गया कि मेरे खाते से 27 नवंबर से 2 दिसम्बर तक कुल 21 बार में लगभग 2.29 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है तो मैने अपने बेटे शिवेश तिवारी को बताया तो उसने तत्काल बैंक पहुंचकर खाते से की गई। लेनदेन का ब्यौरा निकालकर लंका थाने में सूचित किया ऑनलाइन साइबर क्राइम में कंप्लेन रजिस्टर किया गया। पुलिस लाइन स्थित साइबर क्राइम कार्यालय जाकर एसीपी साइबर सेल विदूष सक्सेना को घटना से अवगत कराया और उनके द्वारा लंका थाने पर भेजा गया जहां पहुंच कर मैने साइबर सेल प्रभारी नीरज से अपनी आपबीती बताई तो उन्होंने तत्काल कंप्लेन लिखकर कारवाही का आश्वासन दिया।

Translate »