नेटवर्क सेवा बाधित, तकनीकी खराबी से उपभोक्ता परेशान

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज क्षेत्र में पिछले कई दिनों से मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रभावित है, जिससे स्थानीय उपभोक्ताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय उपभोक्ताओं ने बताया कि नेटवर्क लगातार कमजोर होने के कारण कॉल, इंटरनेट और जरूरी ऑनलाइन सेवाओं का संचालन मुश्किल हो गया है। तकनीकी सूत्रों के अनुसार, मुख्य नेटवर्क मशीन में पानी घुस जाने और कुछ उपकरण जल जाने के कारण सेवा पूरी तरह बाधित हो गई है। इससे क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी ठप्प हो गई है और ग्रामीणों व शहरवासियों में काफी असंतोष देखा जा रहा है। कंपनी की तकनीकी टीम लगातार मरम्मत कार्य में जुटी हुई है और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सेवा सामान्य कर दी जाएगी। ग्राहकों से अपील की गई है कि वे धैर्य बनाए रखें और असुविधा के लिए खेद जताया गया है।

Translate »