रवि कुमार सिंह
दुद्धी सोनभद्र:- बाइक सवार महिला अनियंत्रित होकर गिरी, मौत, बच्चे सहित, दो घायल।
हाथी नाला थाना से कुछ दुर रेनूकूट जाने वाले मुख्य मार्ग की घटना,
ओबरा से रेनूकुट इलाज के लिए जा रहे थे बाईक सवार।
गुरुवार की देर शाम 6:30 बजे की घटना बताई जा रही
मृतिका महिला निक्की देवी 32 वर्ष पत्नी सोमारू शर्मा ग्राम पनारी थाना चोपन की रहने वाली
दुर्घटना के बाद मौके पहुंचे हाथीनाला पुलिस ने निजी वाहन से मृतक सहित घायल को अस्पताल पहुंचाया,
जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक वीके सिंह ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया
वहीं अन्य घायलों का इलाज कर छुट्टी दे दिया
महिला के मौत के बाद परिजनों में छाया मातम,
अस्पताल के मेमो जरिए पुलिस को दी गई सूचना
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी भेजा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal