मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। जिला कारागार गुरमा सोनमद्र में माह जुलाई से पुनः स्थांतरण का दौर शुरु हो गया है।
अभी हाल में जिला कारागार गुरमा सोनभद्र से जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव का वाराणसी स्थांतरण होने के पश्चात जेपी दुबे अधीक्षक कारागार सोनभद्र का कार्यभार चला ही रहे थे कि पुनः जुलाई माह के पहले सप्ताह में जेपी दुबे जी का स्थांतरण गाजीपुर जिला कारागार कर दिया गया। इनकी जगह पर जिला कारागार गुरमा सोनभद्र नये अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा उन्नाव जिला कारागार से स्थांतरण हो कर जिला कारागार गुरमा सोनमद्र का कार्यभार संभाल लिया है। वहीं खाली रही जेलर की पोस्ट पर अरविंद सिन्हा उरई जिला कारागार से सोनभद्र जिला कारागार स्थांतरण हो गया है। उक्त आश्य की जानकारी जेपी दुबे अधीक्षक व्दारा दी गई। जिला कारागार में जहां नये अधीक्षक जोरदार स्वागत किया वहीं जेपी दुबे जेल अधीक्षक का भावभीनी विदाई कर उनके मंगलमय जीवन के साथ उज्जवल भविष्य की सभी ने कामना की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal