रवि सिंह
दुद्धी,सोनभद्र।दुद्धी कोतवाली पुलिस ने शांति भंग आशंका में आधा दर्जन लोगों का चालान कर दिया। चर्चा हैं कि चालान किए गए लोगों पर डुमरडीहा गांव में बीते दिनो एक पीड़िता का मकान जेसीबी से गिराए जाने के आरोप लगे थे।पीड़ित परिवार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर खपरेल का घर गिराने का आरोप लगाया था। कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों को शनिवार को बीएनएनएस की धारा 170,126 व 135 के तहत आरोपी सोमनाथ कुशवाहा पुत्र राम बेदाश, रामनाथ कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय राम वेदश ,राजेश कुमार पुत्र सोमनाथ, चंदन पुत्र शिवनाथ, जीवनाथ सिंह पुत्र राम विलास कुशवाहा , जयप्रकाश मौर्य पुत्र रामनाथ मौर्य सभी निवासीगण डूमरडीहा थाना दुद्धी को गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal