रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। विकासखंड अंतर्गत सोमवार को सुदीश कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लुकमन निवासी ग्राम खोखा थाना हाथीनाला जो चेरों अनुसूचित जनजाति का हैं रविवार की रात्रि खोखा बालू साइड पर काम के करने के वास्ते गया था ,भोजन के लिए घर आते वक्त पहले से घात लगाए बैठे भतीजा रामलाल उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बब्बन व अमरेश कुमार उम्र 15 वर्ष पुत्र रामलाल दोनों पिता पुत्र ने

सुदीश के ऊपर लाठी डंडे पत्थर से हमलाकर मार पीटकर मरणासन्न अवस्था में पुलिया के नीचे नाले में फेक दिया गया जिससे उसकी जान चली जाए। परिजन अंतूराम का कहना कि रामलाल का सुदीश कुमार का पुराना विवाद था जिसको लेकर गांव में पंचायत भी हुआ और समझाया बुझाया गया कि अपने – अपने घर परिवार व काम काज पर ध्यान दें। रविवार को घात लगाकर उक्त घटना को अंजाम दिया और पुलिया /नाले के नीचे जान से मारने के नियत से सुदीश कों मारकर रामलाल व अमरेश ने फेक दिया। जिसे सोमवार की सुबह गाय को भूषा /चारा लगाने उपरांत घर आते वक्त नाले किनारे पुलिया के नीचे रामनरेश नामक गांव के व्यक्ति ने देखा और प्रधान प्रतिनिधि अन्तु चेरों कों सूचना दीं। गांव में टावर नहीं होने के कारण आनन -फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मरणासन्न सुधीश को लेकर निजी वाहन से पहुंचे और रास्ते में घटना की सूचना थाना हाथीनाला कों दीं। मौके पर मौजूद डॉ राजेश कुमार द्वारा मरीज का उपचार किया जा रहा था। हैरतअंगेज घटना से परिवार के लोग मर्माहत है और कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal