संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। नगर पालिका राबर्टसगंज क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 रौप सहिजन खुर्द मोहाल के सहिजन कला गांव में मां चंद्रिका स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में कल से रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक प्रधान प्रतिनिधि संदीप कुमार, वार्ड नंबर 4 सभासद राकेश भारती, स्वतंत्र गुप्ता, विश्वजीत पटेल, प्रतोष गुप्ता, प्रेम कुमार,

मनोज विश्वकर्मा, दिलीप पटेल रहे मैच का उद्घाटन चुर्क नगर अध्यक्ष संजय जयसवाल और तथा नगर मंत्री दुर्गेश केडिया के द्वारा फिता काटकर किया गया कल का उद्घाटन मैच घुवास और बिजरी के बीच खेला गया जिसमें बिजरी ने 55 रन बनाए उनके सापेक्ष उतरी घुवास की टीम ने 59 रन बनाकर विजय श्री हासिल किया। कल के उद्घाटन मैच में अध्यक्ष संजय जयसवाल, नगर मंत्री दुर्गेश केडिया, केंद्र संयोजक संतोष भारती, सभासद राकेश भारती, प्रधान प्रतिनिधि संदीप कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य माधव सिंह के अलावा गांव के तमाम सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					