जगदीश/ गिरीश तिवारी।
डाला। अल्ट्राटेक आवासीय परिसर व चोपन प्रित नगर समेत कुल चार चोरियों में वाछिंत अभियुक्त सोनार को डाला पुलिस ने ओबरा सुभाष तिराहे ये गिरफ्तार करके न्यायालय ले जाया गया जहाँ न्यायालय ने सोनार को जेल भेज दिया। डाला चौकी प्रभारी आशीष पटेल ने बताया कि 18 अगस्त की रात्रि अल्ट्राटेक आवासीय परिसर के कर्मचारी रमेश पटेल ने घर में घुस आधा दर्जन नकाब पोशों ने लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिया था, जांच पड़ताल के दौरान दस अप्रैल को तीन चोर पकडे गए थे जिन्होंने पुछताछ के दौरान बताया कि हम लोगो कुल छ लोगो का एक ग्रुप है, हम लोग चोरी करने के बाद ओबरा मे एक सोने की दुकान पर गहना बेचते हैं, हम ही लोगों ने प्रित नगर में तीस जनवरी को एक घर में घुस गहनों और समान की चोरी किया है साथ ही शक्तिनगर और बीजपुर में घर में चोरी के दौरान गहनो को चोरी किया है। चोरी में शामिल सभी लोगों की जानकारी होते ही डाला पुलिस सोनार की तलाश मे जूट गई, तभी गस्त के दौरान रविवार की देर सायंकाल पता चला सोनार अपनी दुकान के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुच कर सोनार 48 वर्षीय गुड्डू कुमार सेठ पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम सेठ निवासी भलुआ टोला नई बस्ती को गिरफ्तार कर लिया।सोनार के पास से चोरी के माल बिक्री के कुल 8800 रूपये नगद बरामद हुआ और रुपये की जानकारी के बाबत सोनार गुड्डू ने बताया कि बाकी सभी चोरी के गहनो को बेचकर 17 अप्रैल को बेटे की शादी व 19अप्रैल को बहुभोज में सारा पैसा खर्च कर दिया है। इस दौरान टीम में डाला चौकी प्रभारी आशीष पटेल, उप निरिक्षक उमाशंकर यादव, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, रूद्रकांत यादव, घनश्याम यादव शामिल रहे।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					