रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। अमवार चौकी क्षेत्र के बघाडू के बोलताकरम मे आज शनिवार की सुबह अपने ही घर मे साड़ी के फंदे से लटक कर लक्ष्मी 16 वर्ष पुत्री अजय निवासी बोलताकरम की मौत हो गयी|परिजनों ने बताया कि रात्रि में परिवार के अन्य सदस्य शादी समारोह मे कही गये थे। परिजन जब घर पहुंचे तो युवती को फांसी के फंदे से लटकते हुए देखा और अमवार चौकी

पुलिस को सुचना दी, मौके पर पहुचे अमवार चौकी इंचार्ज मखनराम ने शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे मे पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के मर्चरी हाउस में भेजवा दिया| मृतिका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। अमवार चौकी प्रभारी मखन राम ने बताया कि सुबह 6:00 बजे परिजनों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई, कि 16 वर्षीय किशोरी लक्ष्मी ने साड़ी के फंदे सहारे फांसी लगा ली है और उसकी मौत हो गई है। घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में पीएम हेतु भेज दिया गया है, किशोरी की किन कारणों से मौत हुई है, यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					