सर्वेश श्रीवास्तव
शाहगंज ( सोनभद्र ) विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जय मां सिद्धेश्वरी नव युवक दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति द्वारा ग्राम सभा सहुआर में रामलीला का कार्यक्रम कराया जा रहा है। शनिवार की लीला में ताड़का सुबाहु बध की लीला दिखाई

गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि विकास पटेल एवं आनन्द विश्वकर्मा, कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष विजय कुमार केशरी एवं कमेटी के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जिसमें ग्रामीण के साथ-साथ दुर-दराज से आई हुई। जनता लीला की देखकर ।