रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी
वाराणसी। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने अपने वाराणसी प्रवास के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री क़ी जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया और खादी वस्तुओं की खरीदारी की एवं लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि आज पीएम नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बूथ संख्या 270 मिंट हाउस, नदेसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण संदेश दिया। और साथ ही साथ भाजपा सदस्यता अभियान
भी चलाया । उन्होंने कहा किपीएम मोदी ने खादी को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराया। पीएम मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि आज करोड़ों लोगों को स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे है। बाद में राज्यसभा सांसद ने मिंट हाउस स्थित खादी भंडार से की खरीददारी भी की। इस अवसर पर एम एल सी धर्मेंद्र राय, विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, काशी क्षेत्र मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, नवीन कपूर, सिद्धनाथ शमी उपस्थित थे।