धरती डोलवा में पर्दे पर रामायण का शुभारंभ
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के धरती डोलवा शिव मंदिर के प्रांगण में शिव समर्पण समिति द्वारा रामायण का भव्य शुभारंभ किया गया। सोमवार रात से पर्दे पर शुरू हुई रामायण का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोपीचंद पासवान विशिष्ट अतिथि देव कुमार पासवान , सुग्रीव पासवान सुरेंद्र

पासवान, जवाहिर पासवान ने पूजा-अर्चना के बाद संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान दीपक गुप्ता (अध्यक्ष ), संजय भारती (उपाध्यक्ष) मंजेश पासवान (कोषाध्यक्ष) पप्पू पासवान, बालकेश्वर पासवान, हीरालाल पासवान, विनोद पासवान, देवेंद्र विश्वकर्मा ,विकास कुमार ,गिरवर पासवान, कमलेश, ओम प्रकाश पासवान , शिवनाथ सहित ग्रामवासी मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal