रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी
वाराणसी। आयुष राज्यमंत्री डा. दयाशंकर मिश्र दलायु ने शुक्रवार को महमूरगंज स्थित शुभम लान में अचिवर्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय ‘नया भारत : आलौकिक, आधुनिक, आत्यामिक आत्मनिर्भर काशी’ मेगा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के तमाम प्रतिष्ठानों ने यहां प्रदर्शनी लगाई हैं, जिन्होंने

दुनिया के सामने सिना तानकर खड़ा होने का अवसर दिया है। कहा जाता है कि जिस देश में पहले सूई भी नहीं बनती थी, लेकिन आज यहां मिसाइल भी बन रहा है। ग्रीन एनर्जी में भारत दुनिया के सामने माडल बनकर उभरा है। प्रदर्शनी में डीआरडीओर, भाभा एटामिक जैसे प्रमुख विभागों की प्रदर्शनी को देखने से बच्चों को बहुत कुछ जानकारी मिलेगी। वहीं अचिवर्स फाउंडेशन की वाइस प्रेसिडेंट मनी तिवारी ने बतााय कि साइनिंग उत्तर प्रदेश के तहत काशी में दूसरी बार इस तरह की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें 25 विभागों कृषि मंत्रालय, जलशक्ति, सिपेट्र एनआरडीसी आदि की प्रदर्शनी बच्चों को लुभा रही है। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी 29 सितंबर तक रहेगी। इसमें प्रवेश निशुल्क है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal