रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी
रोटरी मंडल 3070 हिमाचल प्रदेश सुंदर नगर मंडी ऊना काँगड़ा कुल्लू से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शहरों से 65 रोटेरियन साथियों का स्वागत क्लब अध्यक्ष पवन कुमार सिंह सचिव एके सिंह नेतृत्व में क्लब के सदस्यों द्वारा अभिनंदन किया गया है । अजीत मेहरोत्रा अपने क्लब वाराणसी सेंट्रल के बारे में एवं मंडल के बारे में विस्तार से बताया। हिमाचल प्रदेश के प्रवीण अग्रवाल ने अपने मंडल के बारे में एवं

और प्रोजेक्ट के विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर दोनों क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों ने आपसी आपसी मुलाकात की एवं अपने अपने प्रोजेक्ट क्लब गतिविधियों के बारे में बताया एवं फ्लैग एक्सचेंज किया एवं रोटरी के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों को संयुक्त रूप से कार्यक्रम करने की इच्छा जाहिर की हिमाचल प्रदेश के जो प्रवीण अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, प्रेम सैंनी, मदन महाजन राजेश सुद, कुशल ठाकुर, नलिन कपूर, अजय शर्मा, महेंद्र वर्मा, सुभाष भसीन। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दिनेश गर्ग ,राजेंद्र मोहन साह, सतीश बजाज, अवधेश गुप्ता, चुन्नीलाल पटेल, अजय गौतम अजीत मेहरोत्रा, रोटरी क्लब सनराइज के राजेश वर्मा भी उपस्थित है। हिमाचल प्रदेश से डिस्ट्रिक्ट चेयर रोटेरीयन प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में रोटरी ग्रुप अयोध्या चित्रकूट इलाहाबाद होते हुए वाराणसी आया हुआ है जो काशी विश्वनाथ, काल भैरव, संकट मोचन, मणि मंदिर, दर्शन किया।
,
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal